11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chatra Assembly Election: चतरा के लोगों से तेजस्वी यादव ने मांगा वोट, कहा- नहीं कामयाब होने देंगे बीजेपी के मंसूबे

Chatra Assembly Election: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चतरा में पार्टी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के लिए बुधवार को प्रचार किया. उस दौरान उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर आग उगला. तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए बीजेपी को हराना जरूरी है.

Chatra Assembly Election: चतरा (दीनबंधु)- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चतरा में पार्टी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के लिए लोगों से वोट की अपील की. तेजस्वी यादव पार्टी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के नामांकन के मौके पर चतरा आए थे. नामांकन के बाद तेजस्वी ने एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया. तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बेईमानों की पार्टी है. यह जब चुनाव नहीं जीत पाती है तो विधायकों को खरीदना चाहती है. झारखंड और बिहार में कई बार भाजपा ने इस तरह के प्रयास किया है. इस दौरान उन्होंने एलजेपी के प्रत्याशी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी नई है लेकिन उम्मीदवार पुराना.

लोगों से की वोट देने की अपील

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सभा में शामिल लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने कहा कि चतरा की जनता भाजपा को हरा सकती है तो लोजपा क्या चीज है. भाजपा ने विपक्ष के नेताओं को एजेंसियों से डरा कर जेल भेजने का काम किया है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने सभा में आए लोगों को राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. तेजस्वी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राजद और महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं. भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दें.

आरजेडी और महागठबंधन के उम्मीदवारों को दें वोट

तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और पलायन को रोकना है तो महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय मिले यह जगाने के लिए यहां आए हैं. राज्य में अमन, चैन और शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन को मजबूत करना होगा. राज्य में अमन चैन व शांति चाहते हैं तो बीजेपी को हराना होगा. हम लोग जोड़ने का काम करते हैं तोड़ने का नहीं. कहा कि झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से कोई गलती हुआ या शिकवा शिकायत हो तो उसे दूर कर पार्टी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश व सिमरिया से मनोज चंद्रा को भारी मतों से विजय बनाकर झारखंड विधानसभा में भेजें.

लोकतंत्र बचाने की लड़ाई- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लड़ाई संविधान, लोकतंत्र व तहजीब बचाने के लिए है. यह एक बड़ी लड़ाई है. इस बार बीजेपी डर गई है. यही वजह है कि चतरा से अपना उम्मीदवार नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेज कर भाजपा सरकार बनना चाहती थी लेकिन अपने मन सुबह में कामयाब नहीं हुई यहां की जनता ने भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भाजपा को हराकर झारखंड को बचाना है.

Also Read: झारखंड चुनाव में क्या चल रहा है? धनबाद-बोकारो सीमा पर कार में मिले 72 लाख रुपये

JLKM Candidate List : जयराम महतो की पार्टी JLKM ने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें