लावालौंग. प्रखंड के करीब दो दर्जन गांव 20 दिनों से अंधेरे में हैं. बिजली तार की चोरी हो जाने के कारण लमटा, कटिया व हेड़ुम पंचायत के कई गांवों में यह स्थिति बनी है. पिलरा गांव जाने वाला 11 हजार वोल्ट लाइन के तार की रविवार की रात किसी ने चोरी कर ली. इस वजह से प्रखंड के धनगड़ा, रूबुद, लुटुवा, रत्नाग, बरवाडीह, अकौना, रिझाडीह समेत कई गांवों में बिजली ठप है. उपभोक्ताओं ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. तिलरा के ग्रामीण सुरेश महतो, तिलक महतो, महेश महतो, सरहचिया के कारू राम, बरवाडीह के सुरेश भुईयां, भोला गंझू, सुरेश गंझू, अनगड्डा के त्रिलोकी गंझू ने बताया कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में सांप-बिच्छू का डर बना रहता है.
चोरी हो गयी. इस तरह प्रखंड के धनगड़ा, रूबुद, लुटुवा, रत्नाग, बरवाडीह, अकौना, रिझाडीह समेत कई गांवों में बिजली ठप है. उपभोक्ताओं ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. तिलरा के ग्रामीण सुरेश महतो, तिलक महतो, महेश महतो, सरहचिया के कारू राम, बरवाडीह के सुरेश भुईयां, भोला गंझू, सुरेश गंझू, अनगड्डा के त्रिलोकी गंझू ने बताया कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में सांप-बिच्छू का डर बना रहता है.