17 सीएच 3- खेत में लगा गन्ना.
प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर स्थित हैं पुंडरा पंचायत के गोपेरा गांव. गांव की आबादी 300 हैं. कुरमी जाति के लोग रहते हैं. इस बार यहां के किसान 30 एकड़ में गन्ना की खेती की है. खेतों में गन्ना की फसल लगी हुई है. गन्ने की खेती कर किसान हर वर्ष अच्छी आमदनी करते हैं. गन्ना से गुड़ तैयार कर स्थानीय बाजार में बेचते हैं. एक दर्जन से अधिक किसान गन्ना की खेती करते हैं. छठ महापर्व में किसान गन्ना से गुड़ तैयार कर बाजारों में बेचते हैं. जिससे किसानों को अच्छी आमदनी होती हैं. इसके अलावा किसान अन्य फसल की भी खेती करते हैं. गांव के किसान पूरी तरह खेती पर ही निर्भर हैं. जाड़ा, गर्मी, बरसात तीनों मौसम में किसान खेती कर खेतो को हरा भरा बनाते हैं. किसान खेती कर जीविकोपार्जन करते हैं. बच्चो को उच्च शिक्षा दे रहे हैं. साथ ही ट्रैक्टर, हाइवा खरीदे हैं.
ईख की खेती की गांव के कई किसानों ने गन्ने की खेती की हैं. जिसमें अघनु कुरमी दो एकड़, मोहन कुरमी, फुलेश्वर कुरमी, धनेश्वर कुरमी 10-10 कट्ठा के अलावा जागेश्वर महतो, नरेश महतो, भेखलाल महतो, मीरो महतो ने भी अपने-अपने खेतो में ईख की खेती हैं. इसके अलावा ग्रामीणों ने राई, अरहर, टमाटर, आलू, मटर, प्याज, लहसुन, बैगन, चना, गेंहु आदि की खेती की हैं.किसानों ने कहा
किसान महेश महतो ने कहा कि पूरी तरह खेती पर ही निर्भर हूं. सालोभर खेती कर जीविकोपार्जन करते हैं. हर वर्ष एक लाख रुपये की आमदनी खेती से करते हैं. धनेश्वर महतो ने कहा कि पूरे परिवार के साथ खेती कर अच्छी आमदनी करते हैं. बच्चो को शिक्षा दे रहे हैं. भेखलाल महतो व ईश्वर महतो ने कहा कि 500 मीटर दूरी से पानी लाकर खेतों की सिंचाई करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है