मयूरहंड. आजसू के केंद्रीय सदस्य बेलखोरी गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद भगत के साथ मंगलवार की रात हुसियां गांव में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी. जिससे वे घायल हो गये. इस संबंध में श्री भगत ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने जानलेवा हमला के साथ मारपीट करने, सोने की चेन व ब्रसलेट की छिनतई करने का भी आरोप लगाया है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर छह नामजद सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं दूसरे पक्ष के महुवरी गांव निवासी सुदामा रविदास के आवेदन के आधार पर तीन नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ एससी/एसटी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर आजसू नेता अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को थाना परिसर के बाहर धरना देकर मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी करने की मांग की. आश्वासन के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है