22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया

वन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर सबानो गांव निवासी सुरेंद्र साव का है.

सिमरिया. वन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर सबानो गांव निवासी सुरेंद्र साव का है. रेंजर ने बताया कि चतरा डीएफओ मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि सबानो गांव के रास्ते से लगातार अवैध तरीके बालू की ढुलाई की जा रही है. गांव के रास्ते एक ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर सिमरिया की ओर जा रही है. सूचना के आधार पर ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. टीम में प्रभारी वनपाल अजीत कुमार तुरी, विकास कुमार यादव, वनरक्षी सुनील कुमार महतो, पंकज कुमार कश्यप, चालक कैलाश कुमार समेत अन्य शामिल थे.

तीन मवेशियों काे मार कर कुआं में डाला

हंटरगंज. थाना क्षेत्र के पंडरी कला गांव स्थित एक कुआं में तीन मवेशियों का शव मिला. उक्त मवेशी बिहार के गया जिला के धनगांई थाना क्षेत्र अंतर्गत गोईठा मीठा गांव निवासी जगदेव यादव के बताये जाते हैं. उक्त मवेशी एक सप्ताह से लापता थे. खोजबीन के दौरान पंडरी गांव निवासी प्रताप सिंह के घर के बगल में स्थित कुआं में मवेशियों का शव मिला. सभी मवेशियों को मार कर कुआं में डाला गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें