10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा गांव में मलेरिया से बच्ची की मौत, दर्जनों आक्रांत

प्रखंड के नवादा गांव 15 दिन से मलेरिया की चपेट में है. मलेरिया से शनिवार को बीरेंद्र गंझू के चार वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी की मौत हो गयी. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित हैं.

कुंदा. प्रखंड के नवादा गांव 15 दिन से मलेरिया की चपेट में है. मलेरिया से शनिवार को बीरेंद्र गंझू के चार वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी की मौत हो गयी. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित हैं. गांव में मलेरिया फैलने की सूचना मुखिया मनोज कुमार साहू ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग को दी. इसके बाद चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव ने नवादा विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर करीब 40 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि मृत बच्ची का सैंपल लेकर अस्पताल भेजा गया है.

ये लोग हैं मलेरिया से पीड़ित

दिलीप कुमार, योगेंद्र गंझू, सकिंद्र गंझू, उर्मिला कुमारी, ब्रह्मदेव कुमार,सुनीता देवी, रिंकू देवी, सुनीता देवी, रीना कुमारी, तपेश्वर गंझू, पवन कुमार, अरविंद गंझू, देवंती देवी, छोटू कुमार, सिंटू कुमार, संजय कुमार, सकुंती देवी, बरती देवी, मुरारी गंझू, किरण देवी, रजु कुमार आदि मलेरिया पीड़ित हैं.

शहर में मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं ग्रामीण

कुंदा. प्रखंड मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूरी पर स्थित नवादा गांव में भुइयां व गंझू जाति के करीब 100 लोग रहते हैं. यह गांव चारों ओर से जंगल और पहाड़ से घिरा है. गांव के लोग शहर में मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं. गांव के युवक रोजगार के लिए पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों में जाकर काम करते हैं. आज भी गांव के दो दर्जन से अधिक लोग शहर में काम कर अपनी आजीविका चला रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें