टेबल ऑफ कंटेंट्स
Jharkhand News|चतरा, मो तसलीम : झारखंड के चतरा जिले में शुक्रवार (31 मई) को सुबह-सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक ट्रक चालक है.
Jharkhand News: चतरा-रांची रोड के लमटा जोगियाडीह के पास हुई दुर्घटना
बताया गया है कि चतरा-रांची मुख्य पथ पर लमटा जोगियाडीह के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में ट्रक के चालक चालक की मौत हो गई. वह चतरा शहर के आजाद नगर का रहने वाला था. ड्राइवर का नाम मोहम्मद हसमतुल्लाह ऊर्फ हाशो ड्राइवर (45) था.
सुबह में सिमरिया की ओर जा रहा था खाली ट्रक
जानकारी के अनुसार, सुबह खाली ट्रक चतरा जिले के सिमरिया की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर जोगियाडीह के पास एक पेड़ से जा टकराया. इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व मुहल्ले के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
परिजन बोले- समय पर मिलता सीपीआर, तो बच सकती थी जान
हसमतुल्लाह उर्फ हाशो ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सदर अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद हसमतुल्लाह की मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि अगर सदर अस्पताल में समय पर सीपीआर दिया गया होता, तो चालक की जान बच सकती थी. घटना के बाद काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें
चतरा में बस पलटने से खलासी व महिला यात्री की मौत, एक दर्जन लोग घायल
Jharkhand Accident News: चतरा और लातेहार में सड़क हादसे में स्कूल टीचर समेत समेत 3 की मौत
चतरा में नहीं थम रहा सड़क हादसा, 3 दिन में तीन दुर्घटनाएं, 1 की हुई मौत