24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदा पुलिस ने माओवादी कमांडर के घर किया कुर्की

बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बसिया पंचायत के टेमराबर में सोमवार को भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर मनोहर गझू के घर कुंदा पुलिस ने कुर्की जब्ती की है.

कुंदा. बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बसिया पंचायत के टेमराबर में सोमवार को भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर मनोहर गझू के घर कुंदा पुलिस ने कुर्की जब्ती की है. इस संबंध में कुंदा थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया की न्यायालय के आदेश पर 10 लाख के इनामी माओवादी मनोहर गंझू के घर कुर्की की गयी है. मनोहर गझू पर कुंदा थाना कांड संख्या 30/21 के वांछित अभियुक्त है व विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.उसके खिलाफ न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया था. न्यायालय के आदेश का अनुपालन कर यह कार्रवाई की गयी.आगे उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सल उन्मूलन अभियान में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है.ऐसे में नक्सलियों के पास आत्मसमर्पण के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. नक्सली अगर झारखंड सरकार की नीति के तहत सरेंडर कर मुख्यधारा में नहीं जुड़ते हैं, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी. वही कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान मनोहर गंझू के घर के कई आवश्यक सामान को जब्त कर लिया गया है. मौके पर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय,कुंदा थाना के एसआइ शिवा यादव समेत कई जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें