चतरा. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटखोरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुल्ली में मंगलवार देर शाम रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पिछली बार निर्वाचन में देखा गया कि महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के पर्व में भाग लिया. इस बार भी सभी पुरुष व महिला मतदाता 13 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. किसी गांव में शत प्रतिशत मतदान हुआ, तो यह समझा जायेगा कि गांव के लोग मतदान के प्रति जागरूक हैं. लोग मताधिकार के महत्व को जानने लगे हैं. उन्होंने उपस्थित लोगो से अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही. रात्रि चौपाल दौरान उपायुक्त ने दिवाली पैराशूट जला कर उड़ा कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. ग्रामीणों के साथ सेल्फी खींचाओं अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस अवसर पर सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, स्वीप नोडल कोषांग पदाधिकारी सह डीपीआरओ शकील अहमद, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, बीडीओ, सीओ सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है