17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पदाधिकारी व कर्मी संविधान के अनुपालन करें: डीसी

समाहरणालय परिसर में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया

26सीएच 6:- माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते डीसी चतरा.समाहरणालय परिसर में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर उपायुक्त ने संविधान के उद्देशिका को पढ़कर पदाधिकारी व कर्मियों को संविधान के अनुपालन का संकल्प दिलाया.संविधान दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय व सभी प्रखंड मुख्यालयों के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा संविधान के अनुपालन करने का शपथ लिया. कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों ने संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने का भी संकल्प लिया. सर्वप्रथम उपायुक्त भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. कहा कि सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए व उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति की आवश्क्ता है. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, डीएमओ मनोज टोप्पो, डीपीआरओ शकील अहमद, जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय समेत समाहरणालय के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. संविधान दिवस मनाया गया गिद्धौर.प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ राहुल देव व सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया. वहीं पंचायत के विभिन्न अमृत सरोवर व अमृत वाटिका में पंचायत सचिव के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया.इस मौके पर उपस्थित कर्मियों व ग्रामीणों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाया गयी. बताया गया कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था. जिसे लेकर 26 नवंबर के दिन संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वही 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था.हमारा संविधान कठोर और लचीला दोनों है.मौके पर कई कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे. संविधान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र मे मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव ने पंचायत के राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय जोरी में संविधान दिवस मनाया. इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर बच्चों को मौलिक कर्तव्य व भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यो की जानकारी दी.साथ ही संविधान का प्रस्तावना का शपथ दिलायी गयी. अधिकार मित्र संदीप कुमार गुप्ता व हंटरगंज प्रखंड के उपप्रमुख राहुल गुप्ता विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश प्रसाद व शिक्षक अमित कुमार ,मनोज कुमार, सोनी गोप, अर्चना कुमारी, के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलायी. अनुमंडल, प्रखंड कार्यालय व डिग्री कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस फोटो 26सीएच 2:- संविधान दिवस मनाते कर्मी सिमरिया. अनुमंडल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. साथ ही स्कूल ,कॉलेज व पंचायत सचिवालय में भी मनाया गया. इस दौरान अनुमंडल कर्मियों, अधिवक्ताओं व प्रखंड कार्यालय में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कर्मियों को संविधान के प्रति शपथ दिलायी. सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में भी संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अमिताभ कुमार सिन्हा ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलायी. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के जनक थे. उन्होंने कहा कि हंटरगंज निवासी सह पूर्व सांसद बाबू रामनारायण सिंह निर्माण सभा के सदस्य थे. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में चतरा जिला का भी अहम योगदान रहा है. उन्होंने भारत में लोकतंत्र के इतिहास पर प्रकाश डाला. मौके पर अनुमंडल कार्यालय में अधिवक्ता विनेश कुमार राणा, मनोज कुमार सहाय, दिलीप कुमार, अखिलेश उपाध्याय, कामेश्वर पांडेय, मो आफताब, रामदेव ठाकुर व कर्मी, डिग्री महाविद्यालय एनएसएस पदाधिकारी सूचित कुमार सिंह समेत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें