24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

घर पर बिजली मरम्मत कर रहा था

चतरा. शहर से सटे बभने गांव में बिजली की चपेट में आने से संजय कुजूर (46) की मौत हो गयी. वह घर पर बिजली मरम्मत कर रहा था. इस दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गया. करंट के झटके से वह कुछ दूर फेंका गया. उसके सर फट गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक सिमडेगा का रहने वाला था. वह अपने रिश्तेदार के यहां बभने गांव में रहता था. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आने से संजय कुजूर की मौत हो गयी है. यूडी का मामला दर्ज किया जायेगा.

वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

सिमरिया. थाना क्षेत्र के सिमरिया-बगरा पथ स्थित दुंदुआ गांव के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बालेश्वर राम 46 वर्षीय दुंदुआ गांव का रहने वाला था. घायल अवस्था में परिजन व पुलिस गस्ती दल रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सको ने बालेश्वर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अस्पताल से शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बालेश्वर घर से निकलकर सड़क पार कर शौच के लिए जा रहे थे. इस दौरान विपरित दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे उनकी मौत हो गयी. वह अपने पीछे पांच लोगो को छोड़कर चले गये. इधर बालेश्वर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जबकि गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात वाहन को पकड़कर करवाई करने की मांग की है.

वज्रपात से दो मवेशी की मौत

मयूरहंड़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमझर गांव में वज्रपात हुई. जिसमें दो किसानों के दो गाय की मौत हो गयी. गाय किसान मिथलेश सिंह व अनिल सिंह की थी. भुक्तभोगी किसानों ने अंचल व थाना को सूचित कर मुआवजे राशि की मांग की है. किसानों को लगभग 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त वज्रपात की घटना घटी, उस समय मवेशी खेतों में चर रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें