चतरा. हंटरगंज थाना क्षेत्र के डाहा गांव निवासी लालदेव यादव ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि वे गांव में ही छड़-सीमेंट की दुकान चलाते हैं. 15 नवंबर की रात घर पर खाना खाकर दुकान में सोने चले गये थे. इस दौरान किसी व्यक्ति के गिरने का आवाज आया. इसकी जानकारी परिजन व ग्रामीणों को फोन पर दी. सब लोग पहुंचे तो देखा कि दूसरे तल्ला की ढुलाई के लिए की गयी सेट्रिंग के नीचे एक व्यक्ति गिरा हुआ है. लोगों को आता देख कुछ लोग भागने लगे. पीछा किया तो एक व्यक्ति को पकड़ लिया. साथ ही एक बाइक (जेएच 02 बीजे-0991) को पकड़ कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. रात में ही पकड़े गये व्यक्ति व बाइक को पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में उसने बताया कि मेरी हत्या करने व संपत्ति लूटने की योजना बना कर उक्त 10 लोग आये थे. श्री यादव ने बताया कि थाना में सौंपे गये व्यक्ति व बाइक को पुलिस ने छोड़ दिया. एफआइआर भी दर्ज नहीं की. इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दुकान के पड़ोस में कुछ रिश्तेदार लोग आये हुए थे. इस दौरान रात में वापस घर जाने के लिए लोग सड़क पर निकले थे. चोरी के शक में उक्त लोगों द्वारा दौड़ाया गया था. मामले की जांच कर पकड़े गये व्यक्ति व बाइक को छोड़ा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है