सिमरिया. चोपे पंचायत के बड़गांव में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम अतिथि के रूप में जनजाति संपर्क आयाम के वनवासी कल्याण केंद्र रांची के चंद्रशेखर मुंडा, पंसस अखिलेश उपाध्याय व मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार भोगता उपस्थित थे. मौके पर अतिथियों ने कहा कि बिरसा मुंडा ने अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया. उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी. गौरव दिवस पर आदिवासी समुदाय द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. ढोल, मांदर व नगाड़े के थाप पर लोग थिरकते नजर आये. इस अवसर पर बंधु मुंडा, साउन मुंडा, बिरसा टूटी, इंद्र टूटी, अजय टूटी, रूसू मुंडा, खड़िया मुंडा, महेश साहू आदि उपस्थित थे.
इंदिरा गांधी स्कूल में बाल दिवस मना
चतरा. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. प्रधानाध्यापक आनंद कुमार सिंह ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सीनियर सेक्शन में साक्षी कुमारी ने प्रथम, संध्या कुमारी ने द्वितीय तथा साक्षी प्रिया व लक्ष्मी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में शिक्षक शाहनवाज आलम, पूनम सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है