फोटो 26सीएच 7:-एंबुलेंस को धक्का देते लोग प्रतापपुर. सरकार स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर रही है. यहा तक की सभी स्वास्थ्य केंद्रो में मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध करायी है. लेकिन एम्बुलेंस खुद बीमार है. ऐसा ही हाल कुंदा स्वास्थ्य केंद्र की 108 एम्बुलेंस की है. 108 एम्बुलेंस मरीजों को पहुंचाकर वापस कुंदा जा रही थी. इसी दौरान प्रतापपुर पेट्रोल पंप पर डीजल भरने के क्रम वाहन बंद हो गया. जिसके बाद एम्बुलेंस चालू ही नहीं हुई. मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस वाहन को धक्का दिया. इसके बाद एम्बुलेंस चालू हुआ.108 एम्बुलेंस चालक राजू यादव ने बताया कि काफी दिन से एम्बुलेंस का बैट्री खराब है. यहा तक कि छह चक्का का एम्बुलेंस पांच चक्का पर ही चल रही है. एक चक्का खराब है.एम्बुलेंस का स्टेपनी टायर भी नही है. बैट्री व टायर को लेकर पिछले तीन माह से विभाग को आवेदन लिखे है. लेकिन अभी तक बैट्री व टायर नही लगाया गया. बैट्री व टायर खराब होने की वजह से रात के मरीजो को ढ़ोना बंद कर दिया है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से पूछने के लिए फोन लगाया तो संपर्क नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है