17 सीएच 7- विरोध करते ग्रामीण. सिमरिया. प्रखंड के बड़गांव कोदवाटांड़ जंगल में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षत मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार भोगता ने की. बैठक में ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेजे जाने का जोरदार विरोध किया गया. साथ ही उपायुक्त से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की. साथ ही वन विभाग के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर चोपे के वन समिति के अध्यक्ष पप्पू साहू, बड़गांव वन समिति के अध्यक्ष बिरसा लोहरा ने इस्तीफा देने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि 13 व 14 दिसंबर को वन विभाग के पदाधिकारी को सूचना दी गयी कि वन की अवैध कटाई की जा रही हैं. विभाग की टीम वहां पहुंची. सूचना देनेवाले मंजीत साहू, बुधन यादव, संजय कुमार व शशि पासवान को ट्रैक्टर लाने व जब्त बोटा को ट्रैक्टर में लोड करने को कहा गया. विभाग ने उक्त लोगों को माफिया बता कर जेल भेज दिया. बैठक में उपस्थित लोगों ने डीएफओ, वन रक्षी के मोबाईल पर हुई बातचीत का डिटेल की जांच करने की मांग की. इस तरह निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेजे जाने का विरोध किया. कहा कि दस वर्षों से उक्त जंगल उजाड़ा जा रहा है. इसके बाद भी विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही हैं. निर्दोषो को नहीं छोड़ा गया तो आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है