20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित लावालौंग में जमकर हुआ मतदान

नक्सल प्रभावित लावालौंग प्रखंड में जमकर मतदान हुई. मतदान केंद्रों पर भी सुबह से ही भीड़ लगी रही. बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न कराया गया.

लावालौंग. नक्सल प्रभावित लावालौंग प्रखंड में जमकर मतदान हुई. मतदान केंद्रों पर भी सुबह से ही भीड़ लगी रही. बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न कराया गया. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रिमी, रामपुर, मंधनिया, सिलदाग, कोलकोले, बनवार, लावालौंग, कल्याणपुर, कटिया सहित सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. कई युवा मतदाता पहली बार मतदान करने पहुंचे थे. बूथ संख्या छह उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंधनिया में दोपहर 12 बजे तक 208 पुरुष व 265 महिला मतदाता वोट डाल चुके थे. एक समय था जब नक्सलियों के डर से लोग मतदान करने से डरते थे, लेकिन अब बेखौफ होकर मतदान करने पहुंचते हैं. लोगों ने क्षेत्र के विकास के नाम पर मतदान किया. मतदान केंद्र 38 व 39 उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमटा में मतदाताओं की भीड़ लगी रही. बूथ नंबर 38 में इवीएम मशीन खराब होने के कारण सुबह एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें