21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत, देवर व ननद पर हत्या का आरोप

सदर थाना क्षेत्र के रामटूंडा गांव का मामला, पुलिस जांच में जुटी

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के रामटूंडा गांव निवासी रीता देवी (35) पति राहुल साव उर्फ गिरधारी साव की मौत हो गयी. महिला के भाई चौपारण थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी पंचदेव साव ने सदर थाना में आवेदन देकर देवर मुकेश कुमार साव व ननद मंजू देवी पर हत्या का आरोप लगाया हैं. आवेदन में कहा हैं कि वर्ष 2004 में रीता देवी की शादी राहुल साव के साथ हुई थी. एक वर्ष तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. इसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. 19 अगस्त को ससुराल वालो ने फोन के माध्यम से बताया कि मारपीट में आपकी बहन घायल हो गयी. जबकि शाम को सूचना दी गयी, उसकी मौत हो गयी. पंचदेव ने मारपीट कर व जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं. थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि किसी बात को लेकर देवर-भौजाई में विवाद हुआ. पति ने भी महिला को डांट फटकार लगायी. गुस्से में आकर महिला ने जहर खा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं. आवेदन प्राप्त हुआ हैं. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस ने नदी से शव बरामद किया

हंटरगंज. पुलिस ने मंगलवार को केदलीखुर्द घाट के बीच नदी से एक अज्ञात शव बरामद किया हैं. ग्रामीणों ने शव को नदी में देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी मनीष कुमार, एएसआइ रंजीत कुमार सिंह, सुनील दुबे दल बल के साथ वहां पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. शव की पहचान में जुट गयी हैं. बताया गया कि शरीर पर कई जगहों पर धारदार हथियार से वार किया गया हैं. लोगो का कहना हैं कि उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसे नदी में डाल दिया गया हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं. शव शिनाख्त कराया जा रहा हैं.

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

मयूरहंड. पुलिस ने मंगलवार को बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया हैं. जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. उक्त वाहन इटखोरी थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बालू लदा वाहन थाना के समीप निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए बालू गिराने जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें