11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने सिंघानी गांव निवासी विकास कुमार दांगी के पास से 490 ग्राम अफीम जब्त किया गया. यह जानकारी थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने दी.

पत्थलगड्डा. पुलिस ने सिंघानी गांव निवासी विकास कुमार दांगी के पास से 490 ग्राम अफीम जब्त किया गया. यह जानकारी थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सिंघानी स्थित मिलन चौक के पास एक बाइक की डिक्की में अवैध अफीम रखा हुआ है. सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने सिंघानी पहुंच कर छापामारी की. इस दौरान बाइक (जेएच 02 एएक्स-6164) की डिक्की से 490 ग्राम अफीम मिला. बाइक मालिक सिंघानी निवासी बसंत कुमार दांगी को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की. थाना प्रभारी ने बताया कि बसंत का 18 नवंबर को सिंघानी गांव के ही हुलास दांगी के पुत्र विकास कुमार दांगी के साथ विवाद हो गया था. मामला पत्थलगड़ा थाना तक पहुंचा था, जिसके बाद दोनों के बीच सिंघानी पंचायत के मुखिया राधिका देवी व बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन द्वारा समझौता कराया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि विकास ने बताया कि द्वेष भावना में आकर उसने उसकी बाइक में अफीम रख कर फंसाना चाहा था. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ प्रदीप प्रणव, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें