14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनायें : विधायक

विवेकानंद चेतना जागृति सेवा संस्थान द्वारा रविवार को चुंदरूधाम स्थित विवेकानंद सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.

टंडवा. विवेकानंद चेतना जागृति सेवा संस्थान द्वारा रविवार को चुंदरूधाम स्थित विवेकानंद सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान कई कार्यक्रम हुए. मौके पर विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने कहा कि आज के युवा आधुनिकता की दौड़ में भटकते जा रहे हैं. युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. संस्था के बिगुल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिया गया भाषण आज भी लोग याद करते हैं. इस दौरान संस्था द्वारा कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर ईश्वर दयाल पांडेय, प्रमोद सिंह, सुनील चौरसिया, महेश वर्मा, जानकी महतो, शंभू राणा, रवींद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.

शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं होना चाहिए : जनार्दन

जोरी. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय का 44वां स्थापना दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान व सांसद पुत्र नीतिश कुमार ने भारत माता और विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति नहीं हो जाये. शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ परीक्षा पास हो जाना व नौकरी नहीं होना चाहिए. सरस्वती विद्या मंदिर ऐसी संस्था है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दी जाती है. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पाठक, गोपाल साहू, अर्जुन प्रसाद केसरी, रामप्रसाद यादव, रवि बजरंगी, कृष्णा पासवान आदि उपस्थित थे.

अभाविप ने विवेकानंद की जयंती मनायी

चतरा. विवेकानंद की 163वीं जयंती पर रविवार को अभाविप चतरा इकाई द्वारा परिषद कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य वक्ता अनिल कुमार यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान विभूति थे. ऐसे व्यक्तित्व काे अपना आदर्श मान कर अभाविप 1949 से काम करते आ रही है. स्वामी विवेकानंद के आदर्श को अपना कर आगे बढ़ना है. इस अवसर पर सचिन दुबे, मुन्ना यदुवंशी, शुभम कुमार, अर्नव श्रीवास्तव, विशाल प्रजापति, रणविजय सिंह, रौनक सिंह, उज्ज्वल साहू सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें