19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dahare Tusu : डहरे टुसू में 36 छऊ, 6 करम व 15 टुसू नृत्य दल मांदर व नगाड़ा के थाप पर मचायेंगे धमाल

Dahare Tusu : पटमदा के लोवाडीह कुड़माली भवन में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा आयोजित होने वाले डहरे टुसू परब की तैयारी को एक बैठक हुई. बैठक में डहरे टुसू कार्यक्रम की रुपरेखा को तय किया गया. साथ ही संकल्प लिया कि पिछले वर्ष की तुलना में इसबार भव्य आयोजन किया जायेगा.

Dahare Tusu : पटमदा के लोवाडीह कुड़माली भवन में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा आयोजित होने वाले डहरे टुसू परब की तैयारी को एक बैठक हुई. बैठक में डहरे टुसू कार्यक्रम की रुपरेखा को तय किया गया. साथ ही संकल्प लिया कि पिछले वर्ष की तुलना में इसबार भव्य आयोजन किया जायेगा. मंच के वक्ताओं ने कहा कि 5 जनवरी को डिमना से आमबागान तक आयोजित डहरे परब में इस बार पटमदा क्षेत्र के 36 छौ नृत्य टीम, 6 करम नृत्य दल और 15 टुसू नृत्य टीम भाग लेंगे. यह आयोजन झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. गांव-घर में तो लोग इसे मनाते ही हैं. लेकिन जो लोग रोजी-रोजगार के तलाश में शहर में आ गये हैं. वे अपनी मूल पहचान से भटक गये हैं. वैसे लोगों को बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच डहरे टुसू के माध्यम से जोड़ने का काम कर रहा है. ताकि वह कहीं भी रहे लेकिन अपने समाज की जड़ से अलग ना हों.

उन्होंने कहा कि इस बार पटमदा प्रखंड से लगभग 25 हजार से ज्यादा लोगों का भागीदारी रहेगा. पटमदा प्रखंड से लगभग 500 से ज्यादा ढोल मांदर लेकर डहरे टुसू में शामिल होंगे. इन ढोल नगाड़ों से लौहनगरी को झूमने के लिए मजबूर किया जायेगा. बैठक में जयराम महतो, पूर्णचंद्र महतो, विनय महतो, सुबोध चंद्र महतो, फुलचांद महतो, लालमोहन महतो, शिवशंकर महतो, पंचानन महतो, चंदन महतो, साधुपदो महतो, प्रहलाद महतो, प्रताप महतो, मुकेश, निर्मल, सतोष, विश्वनाथ, विजय, कृष्णा, विकास, सुमन, शीला, दीपक, रंजीत आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें