देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी चंद्रमोहन मंडल के घर शनिवार देर रात करीब 12 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पुलिस बनकर गृहस्वामी से जबरन दरवाजा खुलवाया और करीब 30,000 रुपये सहित जेवरात लूट लिये. करीब एक घंटे तक अपराधी घर में जमे रहे. इस दौरान एक-एक कर सारे बक्से, अलमारी आदि खंगाले और जेवरात आदि लूट लिये. इस क्रम में अपराधियों ने बच्चों द्वारा जमा कर रखे दो गोलक तोड़कर उससे भी पैसे निकाल लिये. घटना के बाद गृहस्वामी सहित परिजन पूरी रात सहमे रहे. अहले सुबह करीब पांच बजे गृहस्वामी के बेटे नंदन ने गांव के चौकीदार को सूचित किया. इसके बाद चौकीदार से सूचना पाकर सुबह करीब 7:30 बजे कुंडा थाने के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. घटना को लेकर गृहस्वामी चंद्रमोहन ने लिखित शिकायत कुंडा थाने में दे दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गृहस्वामी से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब एक बजे अपने को पुलिस वाले बताकर उनसे 12 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दरवाजा खुलवा लिया. घर में प्रवेश करते ही अपराधी गृहस्वामी के पुत्र नंदन का नाम लेकर उसे खोज रहे थे. नंदन उस दौरान घर में नहीं था. वह हर दिन की भांति सब्जी लाने आसनसोल गया था. सुबह में सब्जी लेकर करीब 4:30 बजे मंडी पहुंचा, तब उसे पिता ने फोन पर मामले की जानकारी दी. इसके बाद उसने गांव के चौकीदार को फोन कर घटना के संबंध में बताया. गृहस्वामी के अनुसार अपराधियों ने नीचे कंबेक्ट वर्दी वाला ट्राउजर, ऊपर जैकेट पहन रखा थे व चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे. अपराधियों का सिर्फ आंख व हाथ ही बाहर दिख रहा था. एक अपराधी ने हाथ में पिस्तौल ले रखा था. वहीं एक के हाथ में रड व दूसरे के हाथ में डायरी थी.
घर में प्रवेश करने के साथ उनलोगों ने बताया कि हम सब छतीसगढ़ साइबर पुलिस से हैं और साथ में देवघर पुलिस भी मदद में आयी है. घर में प्रवेश करने के साथ पहले उनलोगों ने एलइडी टीवी सहित अन्य सामान के कागजात खोजने लगा. दो-तीन ऊपर वाले कमरे में पहुंचे, जहां महिलाएं सोयी थी. इसके बाद बक्से व आलमारी के सामान को एक-एक कर बाहर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान नकद करीब 30 हजार रुपये सहित छह भर सोने के जेवर व कुछ चांदी के आभूषण भी उनलोगों ने निकाल लिया और फरार हो गये. गायब आभूषणों में सोने की चेन, मंगटिका सहित अन्य चंद्रमोहन की बहू व बेटियों की थी. जांच के बाद पुलिस ने चंद्रमोहन के घर से अपराधियों द्वारा छोड़े गये गेट तोड़ने वाला एक रड व एक डायरी बरामद की है. घटना के दौरान अपराधियों ने चंद्रमोहन के साथ धक्का-मुक्की भी की तथा उसकी पत्नी को एक अपराधी ने एक थप्पड़ भी मारा था. फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है. जानकारी हो कि पूर्व में पालोजोरी, पाथरौल व मारगोमुंडा थाने में पुलिस बनकर पहुंचे अपराधियों द्वारा कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. ऐसे एक मामले का कुछ महीनों पूर्व पुलिस ने खुलासा भी किया था.