देवघर : दो सितंबर को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का शुभागमन दिवस है. श्रीश्री ठाकुर जी के अनुयायी इस दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं. इस विशेष अवसर पर प्रात: 5.29 बजे ठाकुर बंगला परिसर में समवेत प्रार्थना के साथ अर्धांजलि सह प्रणाम की प्रक्रिया होगी. इसके बाद सुबह 7.30 बजे श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री बड़ मां की प्रतिकृति वाली अष्टधातु की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकलेगी. अनुयायी वंदे पुरुषोतमम् का जयघोष करते हुए शोभा यात्रा में शामिल होंगे.
सत्संग आश्रम से निकल कर शोभा यात्रा पुरनदाहा, सुभाष चौक होते हुए बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप पहुंचेगी. जहां श्रीश्री ठाकुर जी व श्रीश्री बड़ मां की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इसके बाद शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस ठाकुर बंगला पहुंचेगी. आश्रम में श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री बड़मां को दही-चूड़ा का भोग लगाया जायेगा. वहीं सुबह 10:15 बजे ठाकुर को अन्न का भोग लगाया जायेगा. इसके पश्चात अनुयायियों के बीच प्रसाद का वितरण प्रारंभ हो जायेगा. दोपहर व रात्रि में आनंद बाजार में प्रसाद का वितरण होगा, जिसकी जिम्मेवारी झारखंड राज्य सत्संग कमेटी को सौंपी गयी है.