15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साले-बहनोई से 21 लाख ठगी मामले में दो प्राथमिकी दर्ज

दूध की एजेंसी दिलाने के नाम पर मुरारी प्रसाद वर्णवाल और उसके बहनोई वीरेंद्र वर्णवाल से कुल 2110026 रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वरीय संवाददाता, देवघर.

दूध की एजेंसी दिलाने के नाम पर मुरारी प्रसाद वर्णवाल और उसके बहनोई वीरेंद्र वर्णवाल से कुल 2110026 रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाना क्षेत्र के सत्संग सुरा तिलोना मुहल्ला निवासी मुरारी प्रसाद वर्णवाल ने चित्तरंजन व जसीडीह रेलवे के लिए ठगी की शिकायत की. इसमें एक व्यक्ति मनीष कुमार तिवारी को आरोपी बनाया है. मुरारी द्वारा दर्ज कराये गये मामले में जिक्र है कि कुछ दिन पूर्व रांची जोन की एक डेयरी कंपनी का हेड बताते हुए मनीष कुमार तिवारी उर्फ मनीष कुमार त्रिपाठी नाम का एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा. खुद को अपोलो मिल्क रांची जॉन का हेड बताते हुए चित्तरंजन व जसीडीह रेलवे में मिल्क सप्लाई एजेंसी दिलाने का झांसा दिया. चार मार्च को पांच लाख रुपये उसने बिहार के गोपालगंज शाखा के अपने एक खाते में आरटीजीएस करा लिया. 10 मई को उसने अपने बंधन बैंक देवघर शाखा के दूसरे एकाउंट में 2.40 रुपये आरटीजीएस कराया व 2.70 लाख रुपये नगद भी ले लिया. सारे रुपये भुगतान के बाद भी उसे सप्लाई दी गयी. सप्लाइ कराने का आग्रह किये जाने पर टाल-मटोल कर रहा है. रुपये वापस मांगने पर धमकी देने लगा. इससे उसे धोखाधड़ी करने का अहसास हुआ तो शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. इसी तरह मुरारी की बहन देवीपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी संगीता व बहनोई वीरेंद्र वर्णवाल से दूध की एजेंसी दिलाने के नाम पर 1100026 रुपये की ठगी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें