संवाददाता, देवघर.
गुरुवार को उड़नदस्ता टीम ने मेला क्षेत्र के तपोवन क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठान राहुल स्टोर, मां दुर्गा होटल, शिवम होटल, रवि किराना स्टोर, यादव होटल, मनीष होटल, सक्षम निरामिष भोजनालय में 28 खाद्य पदार्थों की ऑन स्पाट जांच की. इस दौरान 26 खाद्य पदार्थ सही पाये गये. हल्दी पाउडर खराब मिलने पर तुरंत नष्ट कराया गया. इसके अलावा तपोवन क्षेत्र स्थित फुटकर खाद्य विक्रेताओं की ओर से बचे जाने वाले खाद्य पदार्थों की भी जांच की गयी. टीम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, देवघर संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, साहेबगंज दिनेश मरांडी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम अभिषेक आनंद, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, गोड्डा मोईन अख्तर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवघर आशीष रंजन, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मोहनपुर रोहित कुमार तथा एलटी संजय कमार वर्मा और प्रिंस कुमार चौधरी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है