26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार तीन बदमाशों ने किराना व्यापारी को पिस्तौल की बट से किया घायल, 30 हजार लूटकर भागे

मारगोमुंडा के धमनी-पदनिया क्षेत्र में सुरंगी पहाड़ी के पास तीन बदमाशों ने किराना व्यापारी से 30 हजार लूट लिये. बदमाशों ने व्यापारी को पिस्तौल की बट से मारकर घायल भी कर दिया. व्यापारी ने थाने में शिकायत दी है.

मारगोमुंडा . थाना क्षेत्र के धमनी-पंदनियां सड़क के सुरंगी पहाड़ी के निकट शुक्रवार को बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सिलगड़िया निवासी किराना व्यापारी अब्दुल वाहिद खान से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 30 हजार नकद लूट लिये. व्यापारी ने बताया कि पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे नकदी छीन ली. घटना के संबंध में वाहिद ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर किराना दुकान के लिए सामान खरीदने के लिए मधुपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका और उसकी बाइक छीन ली. इस बीच बदमाशों ने हाथापाई शुरू कर दी, जिसका विरोध करने पर बदमाश मारपीट करने लगे. मारपीट में एक बदमाश को उन्होंने मारकर सड़क पर गिरा दिया. वहीं बदमाशों में से एक ने पिस्तौल निकाल कर फायर करने का प्रयास किया. लेकिन संयोगवश फायर नहीं हुआ, जिसके बाद बदमाशों ने पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. बताया कि घायल होने के बाद बदमाशों ने पॉकेट में रखे 30 हजार निकाल लिये और भाग गये. वहीं बाइक की डिक्की के रखे रुपये बच गये, जिसे बदमाश नहीं ले पाये. घटना के बाद पीड़ित ने मारगोमुंडा थाने में लिखित शिकायत देते हुए घटना की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने अस्पताल भेजकर वाहिद का इलाज कराया. इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. घटना के संबंध में अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा. इधर घटना की जानकारी मिलने पर मधुपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सहीम खान ने कहा कि क्षेत्र में अपराध बढ़ गये है. पुलिस अपराध पर नियंत्रण करें और लोगों के जान माल की सुरक्षा प्रदान करें. ताकि लोग सुरक्षित आवागमन कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें