प्रतिनिधि, मोहनपुर : बिजली विभाग रांची के उच्च अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को मोहनपुर विद्युत शाखा के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार गुप्ता और रिखिया विद्युत शाखा के कनीय अभियंता प्रीति कुमारी ने अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के कुसमाटिल्हा, चिहुटिया, हरकट्टा, मेदनीडीह और डहुआ गांव में बिजली चोरी करते 15 लोगों को पकड़ा. वहीं रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंगा पहाड़ी, रिखिया हाट, पहरीडीह, मधुवा और कलीका बाजार मुहल्ले में छापेमारी अभियान के दौरान 18 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इसके बाद कनीय अभियंता के आवेदन पर मोहनपुर और रिखिया थाना में कुल 33 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है