वरीय संवाददाता, देवघर : बुढ़ैई थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने व्यवसाय के लिए एक कंपनी से कुछ रुपये लिये, जो उक्त कंपनी के एजेंट द्वारा झांसे में रखकर अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता बुढ़ैई निवासी लखिया देवी ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उसने एक कंपनी में व्यवसाय के लिए आवेदन की थी. उक्त कंपनी के एजेंट ने उसके मोबाइल से सिम निकालकर एक अज्ञात आदमी के साथ अपने फोन में डालकर कुछ डाटा ले लिया. इसके बाद कहा कि 13 नवंबर को तुम्हारे एकाउंट में पैसा आयेगा. उक्त तिथि को उसके एकाउंट में 650021 रुपये आये, लेकिन उसी तिथि में दो बार में क्रमश: 5000 व 60021 रुपये धोखे से खाते से ट्रांसफर कर लिया गया. इसकी शिकायत करने पर भी कुछ नहीं हुआ. 21 नवंबर को कॉल कर बताया कि पैसा आ गया है, एक-दो दिनों में दे देगा. लेकिन अब उसका मोबाइल बंद बता रहा है. मामले में साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है