देवघर. नगर थाना क्षेत्र के एसबी राय रोड निवासी एक युवती से टेलीग्राम के जरिये ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया. इसके बाद उक्त युवती से 14 हजार रुपये की ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. उक्त पीड़ित युवती रविवार दोपहर में अपने परिजन के साथ शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. जानकारी के मुताबिक, टेलीग्राम से उसे एक मैसेज मिला कि ट्रेडिंग में इंवेस्ट करने पर उसे अच्छा मुनाफा होगा. इसके बाद शुरुआती दौर में उसके इंवेस्टमेंट पर मुनाफे की राशि उसके एकाउंट में ट्रांसफर भी किया गया. प्रलोभन में फंसकर उसने कई बार में 14 हजार रुपये ट्रेडिंग में इंवेस्ट कर दी. अब उसे मुनाफे की राशि नहीं दी जा रही है. वहीं एकाउंट होल्ड किये जाने का झांसा देकर खुलवाने के नाम पर उससे अतिरिक्त राशि की मांग की जाने लगी. इसके बाद उसे समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो रही है, तब शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. मामले में साइबर थाने की पुलिस से उसने कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है