देवघर. .झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आंख, नाक व गले (इएनटी) संबंधी जांच शिविर का आयोजन पेंशनर भवन में किया गया. शिविर एम्स देवघर के निदेशक डॉ सौरव वार्ष्णेय के निर्देश पर आयोजित हुआ, जिसमें डॉ केएसबीएस कृष्णा शशांक, एसोसिएट प्रोफेसर इनटी व टीम सदस्यों में डॉ शशांक, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, रवि शंकर, चंदन कुमार, सुमन कुमार, डॉ सुमिता सिन्हा आदि मौजूद थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच शिविर में 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. मौके पर चिकित्सकों ने विशेष प्रभावित मरीजों को समुचित इलाज हेतु एम्स देवघर में बेहतर इलाज करने के लिए भेजा गया, साथ ही अन्य बुजुर्गों को आवश्यक सावधानी व परहेज करने की सलाह चिकित्सकों ने दी. इस अवसर पर पेंशनर कल्याण समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों में सचिव जयप्रकाश सिंह,अशोक कुमार पांडेय, रवींद्र कुमार सिंह, राजेश झा, अर्जुन सिंह, अजय मंडल, सत्यजीत सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश चंद्र राय, परमेश्वर मोदी, राजेंद्र बरनवाल, अवध बिहारी प्रसाद, सुनील ठाकुर, शैलजा नंद झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है