16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी का आरोप, मामला दर्ज

दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मचला गांव निवासी पिंटू मांझी ने सोनारायठाढ़ी थाना में चार अज्ञात के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वह सोमवार रात में दोंदुआ-तिलकपुर मेला व पंचरस देखने के लिए दोस्त के साथ पैशन प्रो. बाइक से तिलकपुर आये थे.

देवघर : बिहार के लखीसराय निवासी सौरभ कुमार ने देवघर कोर्ट के अधिवक्ता कौशल किशोर राय के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला नगर थाना में दर्ज कराया है. मामले में जिक्र है कि दोनों के बीच जमीन खरीद-बिक्री को लेकर बातचीत हुई थी. जमीन का एक टुकड़ा पसंद आने के बाद उन्होंने नकद व अपने बैंक खाते में 12 लाख रुपये हस्तांतरित करवाये. पसंद की गयी जमीन पर जाने पर वह जमीन दूसरे व्यक्ति के नाम पर होने की जानकारी मिली. इसके बाद रुपये वापस करने की मांग की, तो जान से मारने व झुठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. यह जानकारी जानकारी पुलिस मीडिया सेल के प्रभारी डीएसपी आलोक रंजन ने दी.

तिलकपुर मेला देखने गये व्यक्ति से नकदी समेत बाइक छिनतई, लूट की प्राथमिकी दर्ज

दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मचला गांव निवासी पिंटू मांझी ने सोनारायठाढ़ी थाना में चार अज्ञात के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित द्वारा कहा गया है कि वह सोमवार रात में दोंदुआ-तिलकपुर मेला व पंचरस देखने के लिए दोस्त के साथ पैशन प्रो. बाइक से तिलकपुर आये थे. देर रात वे जब घर वापस लौट रहे थे, उसी दौरान दौंदुआ पहाड़ी के समीप तीन-चार अज्ञात नकाबपोश युवक बाइक को रोक लिया. रुपये की डिमांड करने लगा. इसी दौरान एक बदमाश ने धक्का देकर उसे गिरा दिया और दूसरे युवक ने मारपीट कर उसके पॉकेट से पॉकेट में रखा मोबाइल व 230 रुपये नकद तथा तीसरे युवक ने बाइक छीन कर फरार हो गया. जाते-जाते बदमाशों ने कहा कि मामले की सूचना यदि थाना को दी तो अच्छा नहीं होगा. सोनारायठाढ़ी थाना के प्रभारी ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए घटनास्थल के आसपास जाकर स्थानीय लोगों से मामले में पूछताछ की. हालांकि घटना मध्य रात्रि की होने से अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है.

युवक की बाइक, मोबाइल व नकदी लूट के मामले में केस दर्ज

सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दुंडूवा गांव से पंचरस कार्यक्रम देख कर घर लौट रहे युवक की बाइक, मोबाइल व नकदी लूट के मामले में पीड़ित ने सोनारायठाढ़ी थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवक पिंटू मांझी तालझारी थाना क्षेत्र के मचला गांव का रहने वाला हैं. युवक ने बताया कि सोमवार की रात को सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दुंडूवा गांव से रात में पंचरस कार्यक्रम देख कर घर लौट रहा था. रात करीब 10:30 बजे पहाड़ी के पास चार पांच युवकों ने धक्का मारकर उसकी बाइक को गिरा दिया, जिसमें वह भी गिर गया. इस दौरान युवकों ने उस पर हमला बोल दिया और बाइक, मोबाइल व पैसा छीन लिया, जिसको लेकर सोनारायठाढ़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं. पुलिस ने बताया की पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर सोनारायठाढ़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया हैं. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है, जल्द ही अपराधी को पकड़ा जायेगा.

Also Read: देवघर एम्स में खुला इग्नू का सेंटर, तीन नये कोर्स शुरू हुए, सांसद निशिकांत रहे मौजूद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें