देवघर: आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय के सभागार में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस रांची की टीम द्वारा युवाओं के बीच अग्निपथ योजना से संबंधित प्रेरक संवाद सह संशय समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवघर अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के 415 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. दृश्य-श्रव्य (पीपीटी) माध्यमों से बारी-बारी सभी विषयों से संबंधित तथ्यों से अवगत कराते हुए, चयन प्रक्रिया में आनेवाली बाधाओं और उनके समाधान के बारे में बताया. भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकर युवा काफी उत्साहित थे. छात्रों द्वारा उठाये गये सवालों का टीम के डाॅ कपूर और संदीप थापा ने निराकरण किया.
सेना में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए जानकारी
कार्यक्रम में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह जसीडीह डायट के प्राचार्य अजय कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास का बेहतरीन सोपान है. आने वाले समय में और भी प्रेरक, उत्साहवर्धक और नवोन्मेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम करियर काउंसेलिंग का एक भाग है. इसमें भारतीय सेना में जाने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सारी जानकारी दी गयी. भविष्य में हमलोग जिलास्तर पर और भी करियर काउंसेलिंग करेंगे. बच्चों को तन्मयता से पढ़ाई, खेल और रेल प्रोजेक्ट के तहत चल रहे गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सलाह दी गयी.
Also Read: Indian Army Preparation Tips: भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें बड़ी बातें
अपनी समस्या से अवगत करायें, जिले में बने हुए विभिन्न समूहों के माध्यम से उसका समाधान आपको प्राप्त होगा. सेना भर्ती से संबंधित कुछ भी सवाल मन में आये तो अवगत करायें. टीम से संपर्क कर के आपके संशय को दूर करने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में एपीओ अशोक कुमार सिन्हा, बीपीओ रमेश झा, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही साथ आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ राजीव कपूर सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक आदि उपस्थित थे.