संवाददाता, देवघर : बिलासी टाउन स्थित विनायक आर्ट गैलरी में छह दिवसीय कला प्रदर्शनी ””रंग नृत्य”” सोमवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदीप भैया जी महाराज, विशिष्ट अतिथि प्रो रामनंदन सिंह तथा रामसेवक सिंह गुंजन ने किया. प्रदर्शनी का संचालन चित्रकार सह विनायक आर्ट गैलेरी के संस्थापक मार्कंडेय जजवाड़े के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिसका पांच अक्टूबर को समापन होगा. कार्यक्रम में प्रदीप भैया जी ने कहा कि जब मनुष्य कोई कलाकृति बताया है, तो वह नया जन्म देता है. वह स्वभाविक रूप से मां का रूप धारण कर लेता है. यहां जितनी भी कलाकृतियां हैं, सबों में कुछ न कुछ संदेश है. देवघर को रंग भरा हुआ बनाने के लिए पुटरू जी ने अभूतपूर्व काम किया है. कला बहुत कठिन साधना होती है. कला ईश्वर की साधना के समान है. जब कलाकार कुचिका को अपने हाथ में रखता है, तो वह अपनी कल्पना और सृजनशीलता से नयी-नयी चीजों को जन्म देता है. कला प्रदर्शनी को विजयादशमी तक संचालित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पुटरू जी ने अपना पूरा जीवन कला को समर्पित कर दिया. वहीं अन्य वक्तओं ने कला के क्षेत्र में पुटरु जी के लगाव और बच्चों में इसके प्रति जागरुकता लाने के प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान युवा चित्रकारों ने भी अपने अनुभव को साझा किये. इस दौरान चित्रकार माधव शर्मा, हेमंत झा, काजल कुमार, मल्लिका कुमारी, मधुमिता दास गुप्ता, वैष्णवी राज, अंजलि, शालिनी ठाकुर, माही कुमारी, राजनंदनी, प्राची प्रिया, ऋचा कौशल, भावना कात्यायन, वेद कुमार, बुलबुल राॅय उपस्थित थे. —————————– विनायक आर्ट गैलरी में रंग नृत्य कला प्रदर्शनी का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है