संवाददाता, देवघर बंपास टाउन बैडमिंटन ग्रुप की महिला खिलाड़ियों ने हर्षोल्लासपूर्वक हरियाली तीज मनायी. इस अवसर पर सभी महिलाएं एक रंग की साड़ी पहन कर शृंगार कर नंदन पहाड़ पहुंची. उन्होंने शिव-पार्वती की पूजा व भजन- कीर्तन कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की. कार्यक्रम की शुरुआत मंजू देवी ने भोले बाबा झूल रहे गौरा रानी के संग… भजन से की. इसके बाद टीम की महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. मंजू देवी ने बताया कि हरियाली तीज का महिलाओं की जिंदगी में बहुत महत्व है. महिलाएं सदा सुहागन रहने के लिए तीज पर्व मनाती है. तीज पर भगवान शिव व पार्वती की पूजा व भजन करने से प्रसन्न होते हैं. मौके पर नीलम देवी, रेखा देवी, रश्मि देवी, सुनिता देवी, प्रीति देवी, मनीषा देवी, सबिता देवी, रीना देवी, रीम्पा देवी, ऊषा देवी, सीमा आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है