वरीय संवाददाता, देवघर. रविवार की देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी-तपोवन रोड पर बुलेट बाइक के धक्के से टाइल्स मिस्त्री 43 वर्षीय मुन्ना पंडित की मौत हो गयी. मुन्ना, बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के चतराहन गांव का निवासी था और देवघर के जटाही मोड़ के पास किराये के मकान में रहकर टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. वह अपने रिश्तेदार के निमंत्रण पर कुंडा जा रहा था, तभी पीछे से आई बुलेट बाइक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मुन्ना के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आयीं. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. घटना के बाद बुलेट बाइक चालक के परिजन समझौता कराने अस्पताल पहुंचे, जिसका वीडियो मृतक के परिजनों ने रिकॉर्ड कर रखा है. मुन्ना की पत्नी, भगिया देवी ने बुलेट बाइक का नंबर और घटना का पूरा विवरण कुंडा थाना में दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. कुंडा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. —————————————————————————— देवघर के जटाही मोड़ में किराये पर रहकर टाइल्स मिस्त्री का करता था काम रविवार देर शाम में रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में जा रहा था चरकीपहाड़ी चरकीपहाड़ी-तपोवन रोड पर पीछे से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल ने मारा धक्का
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है