बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र के कोटालपोखर बाजार रेलवे फाटक के पास 36 वर्षीय युवक की घर के कुआं में गिर जाने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान राजेश भगत (36) पिता स्वर्गीय नारायण भगत के रूप में की गई है. राजेश भगत कुएं से पानी भर रहा था, तभी वह अचानक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पिछले दो महीने पहले घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब राजेश भगत की मौत के बाद उनके दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं. एक 9 साल का बेटा एवं दूसरी एक 6 साल की बेटी है. जानकारी मिलते ही कोटालपोखर थाना के सबइंस्पेक्टर संग्राम शोय, एएसआइ उमाकांत ओझा, केशव मलाकार घटनास्थल पर पहुंचे और कुएं से शव को बरामद कर कोटालपोखर थाना लाया. थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया ने बताया कि फिलहाल शव को बरामद कर थाना लाया गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है