मधुपुर. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मधुपुर विधानसभा चुनाव के सभी 409 मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मी समेत सुरक्षा कर्मी पहुंच चुके हैं. मधुपुर विधानसभा चुनाव के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी पूरे चुनाव पर नजर रखेंगे. इस दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर मशीन खराब होने व किसी कारण मतदान विलंब से शुरू होने संबंधित मामलों पर उचित कार्रवाई करेंगे. बताया जाता है कि पूरे विधानसभा में 54 सेक्टर बनाया गया है. सभी सेक्टर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इवीएम खराब होने पर तत्काल सभी सेक्टर में उपलब्ध इवीएम को बदला जायेगा. साथ ही इवीएम व मतदान संबंधी किसी प्रकार की आवश्यक सूचना को सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से अनुमंडल कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष में दिया जायेगा. साथ ही किसी केंद्र में विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा जायेगा. इसके लिए रिजर्व पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है. सभी प्रखंड मुख्यालय में भी प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. ——————————————————————————————————————— नियंत्रण कक्ष से मतदान केंद्रों की ली जायेगी पल-पल की जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है