23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरायी, चार लोग घायल

जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर दिघरिया पहाड़ के समीप मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर दिघरिया पहाड़ के समीप मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में तीन महिलाएं और एक पुरुष कांवरिया घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया. वहां उनका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के सुखदेव महतो, हलवा देवी, मालती देवी और सुनरिया देवी बाबा मंदिर में पूजा करके कार (बीआर 01एचएल 8903) से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर एक मवेशी आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. इससे कार सवार घायल हो गये. हलवा देवी और सुनरिया देवी गंभीर रूप से घायल हुईं, जबकि अन्य को हल्की चोटं आयी हैं. स्थानीय लोगों ने जसीडीह थाना को घटना की सूचना दी. एसआइ विनोद कुमार और उनके जवान घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की, और पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी. बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं कार सवार बाबा मंदिर में पूजा करके लौट रहे थे घर, सड़क पर मवेशी आने से चालक ने खोया नियंत्रण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Deoghar News : यहां देवघर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें