प्रतिनिधि, चितरा (देवघर).
गुरुवार को पलमा पंचायत के पहरूडीह गांव में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की मदद से प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा. पकड़ा गया आरोपी निजामुद्दीन मियां करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव का निवासी है और पशु व्यापारी है. ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने की सूचना पर चितरा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने ग्रामीणों और आरोपी से पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर स्कूटी के डिक्की में रखे मांस के साथ चितरा थाना लाया, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सारठ से आये प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने मांस के टुकड़ों की जांच की, लेकिन छोटे-छोटे टुकड़ों के कारण यह तय नहीं हो सका कि यह किस प्रकार के पशु का मांस है. पुष्टि के लिए मांस को प्रयोगशाला भेजा जायेगा. इसी बीच, प्रीतम राय ने प्रतिबंधित मांस बिक्री के मामले में थाना में लिखित शिकायत दी. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. मामले की जांच जारी है. कार्रवाई के दौरान बजरंग दल के प्रेम आनंद, अमित आनंद, राजीव कुमार रंजन, रघुनंदन महतो, बीरू महतो, दीपक कुमार मंडल, पवन महतो, उमेश महतो, चंदन महतो, पंकज महतो, सुरेन महतो, अनिल राणा, निरोध मुर्मू, मोतीलाल किस्कू, चंदन कुमार राय, उदय कुमार राय, सुबास कुमार राय, परिमल राय, कार्तिक मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.——————————————————–चितरा थाना क्षेत्र की पलमा पंचायत के पहरुडीह गांव का मामला
ग्रामीणों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित मांस रखने के आरोप में पकड़ासूचना पर पहुंची चितरा पुलिस, करमाटांड़ निवासी निजामुद्दीन मियां को ले गयी साथ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है