12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम प्रधानों से सामंजस्य स्थापित कर राजस्व वसूली में लायें तेजी

मधुपुर प्रखंड कार्यालय में राजस्व कर्मी के साथ सीओ ने की बैठक

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय में सीओ यामुन रविदास ने शुक्रवार को राजस्व कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में सीओ ने कर्मियों से राजस्व बढ़ोतरी का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की जितनी भी सरकारी जमीन है, उन सभी में अगर किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया है तो वैसे जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराये. कहा कि सभी राजस्व कर्मी ग्राम प्रधानों के माध्यम से सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र में राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें. कहा कि 6 जनवरी को रांची में मइंया सम्मान योजना के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभुकों को ले जाने का निर्देश दिया. जिसमें अंचल के कर्मी लाभुकों की देखरेख के लिए दामोदर दास, इग्नेसियस टुडू, पूनम कुमारी, लालबाबू झा आदि जायेंगे. वित्त वर्ष को ध्यान में रखते हुए भूमि सुधार पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन का जांच कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें. कार्यालय कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने क्रम पुस्तिका व अंचल नाजिर के रोकड़ पंजी का अद्यतन करने का निर्देश दिया. मौके पर संजय कुमार मिश्रा, भोला मरिक, निरंजन रजक, खुर्शीद आलम, सुरेंद्र वर्मा समेत अन्य राजस्व कर्मी मौजूद थे. ———————- सीओ ने राजस्व कर्मियों के साथ की बैठक, कहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें