पालोजोरी . दुमका कमिश्नर लाल चंद दादेल ने सोमवार को पालोजोरी के कई बूथों का वेरिफिकेशन कर वहां मिलने वाली सुविधाओं की भौतिक स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजर से मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कमिश्नर ने यूएमएस मटियारा, तालगढ़ा, बसहा, गोपालपुर, बरमसिया के बूथों का वेरिफिकेशन किया. बूथों में बिजली, पानी, रैंप, शौचालय के अलावा साफ-सफाई की जानकारी ली, साथ ही कहा कि सभी बूथों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे. इसका विशेष ध्यान रखा जाये. इसके अलावा मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ द्वारा फार्म 6, फार्म 7 व फार्म 8 के बारे में पूछा गया. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रभारी बीपीआरओ सुभाष राय, शिक्षक परेश चंद्र राय के अलावा संबंधित स्कूल के शिक्षक, बीएलओ व पर्यवेक्षक मौजूद थे. जानकारी के अनुसार कमिश्नर को प्रखंड के 10 बूथों का निरीक्षण करना था. इसमें मटियारा, तालगढ़ा, गोपालपुर, बरमसिया एक-एक बूथ व बसहा, गुलालडीह व दुधानी के दो-दो बूथ शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है