मधुपुर. शहर के भेड़वा मोहल्ले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक रविवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर की गयी. बैठक में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि राज्य में महागठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन और मधुपुर में किये गये कार्यों, योजनाओं के आधार पर घर-घर जाकर वोट मांगे. मतदाता वोट देने को तैयार हैं. सिर्फ आप उन्हें बूथ तक लाने का काम करें. बूथ जीतने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की होती है. उस कार्य को पूरे जोश और उत्साह के साथ करेंगे. जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष को धराशायी करते हुए मधुपुर की जीत को ऐतिहासिक जीत बनाने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दें. बैठक में प्रदेश सचिव फैयाज केसर, अवधेश प्रजापति, प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, मो नसीम, प्रमिला देवी, अनिल राउत, राजा,नाहिदा सुल्तान, अनुराधा पाल, नगर अध्यक्ष मो शैफ, मो मुशर्रफ, राहुल सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, अजमद खान, एबरार अंसारी,रीता देवी, रजाउल मुस्तफा, प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, उमेश रजक, शिवशंकर पांडेय, रामटहल सिंह, चंचल, इमरान असर्फी, गोलू, संतोष यादव, किशोर रवानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है