प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के गिधनी पंचरुखी गांव के सुनसान स्थान पर स्थित कुएं से एक युवती का शव बरामद हुआ है. इसकी पहचान उसी गांव के हरदेव राउत की पुत्री 19 वर्षीय गंगा कुमारी के रूप में हुई है. वह सोमवार शाम से घर से गायब थी. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया तथा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन ने बताया कि गंगा सोमवार की शाम को बिना किसी को बताये घर से बाहर निकली थी. वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने आसपास के इलाके व अपने रिश्तेदारों के घर खोजबीन की. बावजूद किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार की शाम को मवेशी चराने गये ग्रामीण ने कुएं में शव देख इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही युवती के परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे व शव की पहचान की. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ शिव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि संभवत युवती कुआं के पास गयी होगी, जो किसी कारणवश कुएं में गिर गयी होगी. इससे उसकी मौत हो गयी होगी. घटना के बाद युवती के परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है