15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में मिला युवक का शव, गले में रस्सी से बंधा था बड़ा पत्थर

जसीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव अंतर्गत मकुंदिया टोला के समीप खेत के बीच स्थित कुआं से गुरुवार को पुलिस ने एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव की गर्दन पर कपड़े की रस्सी बंधी थी तथा एक बड़ा पत्थर लटका हुआ था.

प्रतिनिधि, जसीडीह :

जसीडीह थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव अंतर्गत मकुंदिया टोला के समीप खेत के बीच स्थित कुआं से गुरुवार को पुलिस ने एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव की गर्दन पर कपड़े की रस्सी बंधी थी तथा एक बड़ा पत्थर लटका हुआ था. शव से काफी दुर्गंध निकल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि किसी अपराधी ने एक-दो दिन पहले ही हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे कर जांच-पड़ताल की. इसके बाद काफी मशक्कत से शव को कुएं से निकाला. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर आसपास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह को आसपास गांव के ग्रामीण खेत की ओर गये थे. उन्होंने कुंआ में शव को देखा. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना पाकर थाना से एएसआइ शशिभूषण राय जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. शव को बाहर निकाला.मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार की कागजात व सामान नहीं मिला, जबकि आसपास के कई गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन शव की पहचान नहीं कर सके. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि संभवत: किसी अपराधी ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से कुआं में फेंक दिया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. मृतक ब्लू चेकदार टी-शर्ट व काला रंग का पैंट पहने हुए है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन की रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें