11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के 48 मध्य विद्यालय व 6 हाईस्कूल जल्द होंगे अपग्रेड, फिर इंटर तक की होगी पढ़ाई

देवघर के 48 सरकारी मध्य विद्यालय को हाइस्कूलों में और छह हाइस्कूलों को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड किया जायेगा. अपग्रेड का दर्जा मिलने के बाद जल्द ही यहां माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई होगी. हाइस्कूलों में अपग्रेड होने वाले स्कूलों की सूची और और सात मध्य विद्यालय को जोड़ा गया है.

Deoghar News: देवघर जिले के 48 सरकारी मध्य विद्यालय को हाइस्कूलों में और छह हाइस्कूलों को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड किया जायेगा. अपग्रेड का दर्जा मिलने के बाद जल्द ही यहां माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 41 मध्य विद्यालय को हाइस्कूलों में अपग्रेड करने के लिए पूर्व में ही प्रस्ताव भेजा गया था. वर्तमान में और सात मध्य विद्यालय को हाइस्कूलों में अपग्रेड करने का प्रस्ताव विधिवत निदेशालय को भेजा जायेगा.

वर्तमान में हाइस्कूलों में अपग्रेड होने वाले स्कूलों की सूची में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाढ़ीलपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महापुर, मध्य विद्यालय मणिगढ़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरघरा, मध्य विद्यालय बधनी, मध्य विद्यालय भदियारा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगीचा शामिल है. प्लस टू स्कूलों में अपग्रेड होने वाले स्कूलों में नलिनी पत्रिका उच्च विद्यालय बंदाजोरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जियाखाड़ा, उत्क्रमित उच्च पहारिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मगडीहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नान्हीडीह व प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय मोहनपुर शामिल है.

इन विद्यालयों में चालू शैक्षणिक सत्र में ही इंटरमीडिएट की होगी पढ़ाई

देवघर के आरएल सर्राफ हाइस्कूल व उर्दू मकतब विद्यालय , देवघर में चालू शैक्षणिक सत्र में ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू होगी. नामांकन के लिए छात्रों की भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों ही स्कूलों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू करने के लिए डीसी से अनुमति लेकर आगे नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. आवश्यकता अनुसार शिक्षकों का प्रतिनियुक्त भी की जायेगी.

क्या कहते हैं डीइओ

देवघर डीइओ टोनी प्रेमराज टोप्पो ने बताया कि छात्रों की भीड़ व उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर 48 मध्य विद्यालय को हाईस्कूलों में व छह हाईस्कूलों को प्लस टू स्कूलों में उत्क्रमित करने से संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया है. चालू शैक्षणिक सत्र में ही डीसी से अनुमति लेकर आरएल सर्राफ हाईस्कूल एवं उर्दू मकतब विद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू करायी जायेगी.

तालाबंदी मामले में जिले के छह शिक्षकों से स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी मामले में जिले के प्राइमरी, हाईस्कूल व प्लस टू स्कूलों के छह शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुबन के आलोक राज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसकुप्पी के धर्मेंद्र कुमार, आर मित्रा प्लस टू स्कूल के सुशील यादव, प्लस टू विद्यालय मोहनपुर के सुशील कुमार वर्मा, मध्य विद्यालय, झौंसागढ़ी के राजेश तिवारी व मध्य विद्यालय बालक, सारठ के स्कंद कुमार शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने कहा कि कार्यालय में तालाबंदी मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

तालाबंदी की घटना दुखद, शिक्षक अनुशासन में रहे : डीइओ

देवघर डीएसइ सह प्रभारी डीइओ टोनी प्रेमराज टोप्पो ने पत्रकारों से कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी की घटना काफी दुखद है. सरकारी कार्यालय में तालाबंदी करना से कामकाज प्रभावित किया गया, बल्कि यह गैरकानूनी भी है. कार्यालय में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी संघ के शिक्षकों को शोभा नहीं देता है. संघ के कुछ लोगों को चिह्नित कर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. शिक्षक संघ के द्वारा पूर्व में किसी प्रकार की घेराव से संबंधित सूचना मुझे नहीं दी गयी थी. इसलिए शिक्षकों से अपील करता हूं कि वो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित कराने के साथ साथ प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अपना आचरण व व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि तालाबंदी की घटना को झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन एवं झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निंदनीय करार दिया है.

आरोग्य दूतों के गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

देवघर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जसीडीह में आयुष्मान भारत के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत देवीपुर व मधुपुर प्रखंड के विद्यालय स्वास्थ्य आरोग्य दूतों के दूसरे चरण का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने किया. अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को विद्यालय आरोग्य दूत के रूप में तैयार करना है, ताकि वे अपने शिक्षण शैली में जीवन कौशल संबंधी जानकारी विभिन्न गतिविधियों के सहारे विद्यार्थियों को सहज तरीके से दे सके. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता के निर्देश एवं डायट जसीडीह के मार्गदर्शन व नेतृत्व में सेंटर फाॅर कैटलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग (प्रखंड देवीपुर तथा मधुपुर प्रखंड से जहां वर्ग 6-12 की पढ़ाई होती है) से चयनित दो-दो शिक्षकों के कुल 145 विद्यालय आरोग्य दूतों का दूसरे फेज में गैर आवासीय प्रशिक्षण कुल 145 आरोग्य दूतों को दिया जा रहा है. उन्होंने सभी शिक्षकों से प्रोजेक्ट रेल और इंपैक्ट के बारे में भी चर्चा की.

सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के प्रोग्राम ऑफिसर कृष्णा कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का समुचित ध्येय किशोरों को स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षित पेयजल, योग, चिंतन, मानसिक रूप से स्वस्थ रहने, सकारात्मक व्यवहार को प्रोत्साहित करना है. संकाय सदस्य किरण कुमारी ने किशोरियों में माहवारी सबंधी स्वच्छता एवं प्रबंधन की जानकारी देकर उन्हें जागरूक बनाने, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर डायट सदस्य शोभा कुमारी, रामकृपाण मुर्मू, दीपनारायण, जिला साधन सेवी विजय शंकर ठाकुर, राजेश कुमार, एरिक मुर्मू, धनंजय ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, नीलकंठ यादव, आशुतोष कुमार, स्वरूप, पंचानंद राय, उमर फारुख, दिवाकर कुमार प्रशिक्षक के रूप में मजूद थे.

Also Read: तीन राज्यों की पुलिस ने देवघर में की छापेमारी, भनक लगते ही फरार हो गये साइबर आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें