20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar AIIMS: सांसद डॉ निशिकांत दुबे बोले, पीएम मोदी देवघर एम्स की इमरजेंसी सेवा का करेंगे उद्घाटन

Deoghar AIIMS: पीएम नरेंद्र मोदी एम्स की इमरजेंसी सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए अक्टूबर में वे देवघर आ सकते हैं या फिर ऑनलाइन इसका उद्घाटन करेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रविवार को आयोजित समारोह में ये बातें कहीं.

Deoghar AIIMS: देवघर-गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर के बैद्यनाथधाम स्टेशन पर उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अक्टूबर में देवघर आ सकते हैं. वे एम्स की इमरजेंसी सेवा का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा सोचने की नसीहत दी.

निशिकांत दुबे ने दी ये नसीहत

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस में ज्यादा किराया है. इससे क्या होगा? अब बड़ा सोचना है. निशाने से ऊपर मारो नहीं तो वार खाली जायेगा. आज स्कूली बच्चे जब इस वंदे भारत एक्सप्रेस को देखेंगे तो डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस बनने का प्रयास करेंगे. बच्चे अपने माता-पिता को बनारस लेकर जायेंगे. कुछ लोग पिंडदान करने गया जायेंगे. हमेशा एक सपना बनाइए.

देवघर में आज दिल्ली और बेंगलुरु की हवाई सेवा

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि जब वे देवघर में हवाई सेवा की बात करते थे तो लोग विश्वास नहीं करते थे. आज दिल्ली और बेंगलुरु की हवाई सेवा है. उनकी बहन की मृत्यु भले ही इलाज के बगैर हो गयी, लेकिन अब एम्स बनने के बाद दूसरों की बहनों की मृत्यु इलाज के बगैर नहीं होने देंगे.

देवघर एम्स में इमरजेंसी का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देवघर एम्स में इमरजेंसी का उद्घाटन करेंगे. अक्टूबर के पहले सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी देवघर आएंगे या फिर ऑनलाइन भी इसका उद्घाटन कर सकते हैं.

Also Read: Vande Bharat Express: सांसद डॉ निशिकांत दुबे बोले, भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम मोदी का बड़ा तोहफा

Also Read: Vande Bharat Express: देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़े दो ज्योतिर्लिंग, बाबा का दर्शन करना हुआ आसान

Also Read: PHOTOS: रांची में पीएम मोदी से हुई हेमंत सोरेन की मुलाकात, दिल खोलकर हंसे दोनों नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें