20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : श्रावणी मेले के लिये नगर निगम इन 51 जगहों पर लगा रहा प्याऊ

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में शिवभक्तों को पेयजल की दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए कांवरिया रूट से लेकर भीड़ वाले क्षेत्रों को चयनित कर प्याऊ लगाये जा रहे हैं. इसमें 51 जगहों को चिह्नित कर प्याऊ लगाये जा रहे हैं.

देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में शिवभक्तों को पेयजल की दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए कांवरिया रूट से लेकर भीड़ वाले क्षेत्रों को चयनित कर प्याऊ लगाये जा रहे हैं. इसमें 51 जगहों को चिह्नित कर प्याऊ लगाये जा रहे हैं. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि शिवभक्तों की सेवा में छोटी-बड़ी हर तरह की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है.टीम की ओर से सभी जगहों के प्याऊ में नियमित रूप से पानी भरा जायेगा.

इन जगहों में लगेगा प्याऊ

शंख चौक, परमेश्वर दयाल रोड मृत्युंजय राउत घर के पास, हदहदिया पुल के पास, बरमसिया दुर्गा मंदिर के पास, पुराना पुलिस लाइन, चिल्ड्रेन पार्क-2, कुमुदिनी घोष रोड, आंबेडकर चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, पं बीएन झा रोड-जलसार, पुराना सदर अस्पताल, पुराना नगर निगम कार्यालय उत्तर दिशा, पुराना नगर निगम कार्यालय दक्षिण दिशा, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के पास, तिवारी चौक के पास, वीआइपी चौक के पास, शिवगंगा संस्कृत पाठशाला, नेहरू पार्क गेट के पास, भूरभूरा मोड़ के पास, बाजला चौक के पास, राय एंड कंपनी के पास, सतसंग चौक के पास, मंदिर मोड़ के पास, पं बीएन झा पथ सर्कुलर रोड, हिंदी विद्यापीठ एक नंबर गेट के पास, हिंदी विद्यापीठ गेट के आगे, हिंदी विद्यापीठ दो नं गेट के पास, डीसी आवास के पास, डीसी कार्यालय के पास, मानसरोवर फुट ओवर ब्रिज के पास, राम जानकी मंदिर के पास, काली बाड़ी मोड़ के पास, चंदाजोरी मोड़ के पास, बजरंगी चौक कांग्रेस कार्यालय के पास, सर्राफ स्कूल के पास, शिवगंगा थाना के पास, सर्किट हाउस के पास, शिक्षा सभा चौक के पास, नंदन पहाड़ के पास, खिजुरिया पुल के पास, देवघर कॉलेज गेट के पास, गीता देवी स्कूल के पास, सरकारी बस स्टैंड के पास, मंडल कारा के पास, जोत बाबू गली में, बमबम बाबा पथ में दो सेट, परमेश्वर दयाल रोड, पटेल चौक के पास, विद्यापति चौक के पास, ट्रेजरी ऑफिस के पास.

मेला क्षेत्र के शौचालयों में पानी की हो रही समुचित व्यवस्था

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में शिवभक्त कांवरियों की सेवा में आनेवाले कर्मचारियों के लिए कुल 760 शौचालय बनाये जा रहे हैं. इसमें अधिकतर शौचालय बन कर तैयार हो चुके हैं. सभी में पानी की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए सिटी मैनेजर सुधांशु शेखर और पानी विभाग के जेई सुमन कुमार लगे हुए हैं. बुधवार को पांच जगहों में पानी की दिक्कत की सूचना मिली. दोनों अधिकारियों ने इन जगहों के आसपास के कुएं व पाइपलाइन से संबंधित शौचालयों में पानी की व्यवस्था करायी. सिटी मैनेजर सुधांश शेखर ने बताया कि, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश पर नगर निगम द्वारा अधिक सुविधाएं दी जा रहीं हैं. इस बार 760 यूनिट शौचालय बनाये जा रहे हैं. किसी भी कांवरिये को शौचालय में पानी की दिक्कत नहीं होगी.

Also Read: श्रावणी मेले में भक्तों को किसी तरह की नहीं होगी असुविधा, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा

इन जगहों पर पानी की हुई व्यवस्था

1. महिला थाना के समीप राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय,

2. उर्दू मकतब

3. आरएल सर्राफ स्कूल

4. रूप सागर विद्यालय

5. कल्याणपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें