देवघर नगर निगम में धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. डीसी विशाल सागर सहित नगर निगम के पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डीसी ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी. इसके बाद नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने माल्यार्पण किया. इसके साथ ही बारी-बारी से सभी सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता वैदेही शरण, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार व निगम कर्मियों ने किया. माल्यार्पण के बाद डीसी ने नगर निगम भवन का भ्रमण किया और नगर आयुक्त से उनके चैंबर में बैठकर बात की.
डीसी विशाल सागर ने कहा कि झारखंड सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में बिरसा संवर्द्धन सिंचाई कूप योजना के तहत 4800 पंप, 370 बाबा साहेब आंबेडकर आवास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 392 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के अलावा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है.आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी 194 पंचायतों में समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान कर लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, डीडीसी डॉ ताराचंद, 20सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद, एसी चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिप सदस्य गीता मंडल, राजीव कुमार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि केसरी, राहुल चंद्रवंशी, डीपीआरओ रवि कुमार आदि थे. कार्यक्रम में कई योजना के स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान सोनारायठाढ़ी प्रखंड की बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने संताली नृत्य प्रस्तुत किया.
Also Read: देवघर : राज्य स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती पर हुआ कार्यक्रम, मंत्री हफीजुल हसन ने कही ये बात