17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : चर्चित महेंद्र यादव हत्याकांड में आरोपी की निशानदेही पर प्रयुक्त पिस्टल हुआ बरामद, उगले कई राज

कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव में 12 नवंबर को दीपावली की शाम महेंद्र यादव की हत्या कर दी गयी थी, जिसे लेकर मृतक की पत्नी नीतू देवी के बयान पर 13 नवंबर को कुंडा थाने में 11 नामजद व अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है.

देवघर : महेंद्र यादव हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये आरोपी पिंकू राउत की अवधि पूरी हो गयी है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रिमांड अवधि में पिंकू ने हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग दिये हैं. सूत्रों के अनुसार रिमांड में लेने के दौरान आरोपी द्वारा महेंद्र यादव की हत्या में संलिप्तता स्वीकार करने की बातें सामने आ रही है. घटना में शामिल कई अपराधियों की जानकारी दी गयी है. इधर, रिमांड अवधि के दौरान रविवार की शाम व सोमवार की सुबह तक एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, पिंकू के ही सुराग पर पुलिस ने रविवार की रात उसके बताये हुए ठिकाने से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस उससे मिले सुराग के आधार पर अग्रेतर अनुसंधान में जुट गयी है. इससे पहले पुलिस घटना के बाद से ही पिंकू की तलाश में जुटी हुई थी. उसने दो दिन पहले ही कोर्ट में सरेंडर किया था. बताते चलें कि, कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव में 12 नवंबर को दीपावली की शाम महेंद्र यादव की हत्या कर दी गयी थी, जिसे लेकर मृतक की पत्नी नीतू देवी के बयान पर 13 नवंबर को कुंडा थाने में 11 नामजद व अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा देख अनुसंधान में दो नामजद व नौ अज्ञात को तीन पिस्टल, दो बाइक व गोली के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.


फायरिंग मामले में हो रही पूछताछ एक महिला बतायी जा रही सरगना

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के गंगानगर इलाके में मकान निर्माण कराने के दौरान रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिसिया अनुसंधान जारी है. इस मामले में पुलिस एक आरोपी व उसके साथ रहने वाले उसके सहयोगी से सोमवार को भी लगातार पूछताछ करती रही. सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष पूरी घटनाक्रम को बयां करते हुए उससे जबरदस्ती यह अपराध करवाने की बात कही है. घटना को अंजाम देने वाली मुख्य सरगना एक महिला बतायी जा रही है, जिसके कहने पर उस स्थल पर सीमावर्ती बिहार के इलाके से आधा दर्जन से अधिक अपराधी घटना वाले दिन मौजूद थे. हालांकि फायरिंग किस-किस ने की, इसका खुलासा नहीं हो रहा है. इस संदर्भ में पूछताछ करने पर पुलिस के किसी भी पदाधिकारी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. बताते चलें कि कुंडा थाना क्षेत्र के गंगानगर इलाके में जमीन विवाद में मारपीट, रंगदारी मांगते हुए व फायरिंग मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी की है. पुलिस ने घटना वाले दिन घटनास्थल से तीन खोखा, बाइक व कटर मशीन बरामद किये हैं. पुलिस का दावा है कि बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान कर ली है.

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी देवघर को देने वाले हैं बड़ी सौगात, लोगों को मिलेगा ये लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें