11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 साइबर क्रिमिनल को देवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 82 हजार नकद समेत 22 मोबाइल फोन जब्त

Cyber crime in jharkhand, Deoghar news : देवघर पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 17 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. इन साइबर क्रिमिनल के पास से 82 हजार रुपये नकद सहित 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड अौर 2 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं. यह जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी.

Cyber crime in jharkhand, Deoghar news : देवघर : देवघर पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 17 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. इन साइबर क्रिमिनल के पास से 82 हजार रुपये नकद सहित 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड अौर 2 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं. यह जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी.

एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षु आइपीएस सह सारठ थाना के प्रभारी कपिल चौधरी एवं साइबर थाना की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के नेतृत्व में सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिण्डारी सुखजोरा, सारवां थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव तथा देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव से कुल 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं.

उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सारठ थाना, देवीपुर थाना एवं सारवां थाना क्षेत्र में साइबर क्रिमिनल काफी सक्रिय हो गये हैं. जानकारी के बाद प्रशिक्षु आइपीएस सह सारठ थाना प्रभारी कपिल चौधरी के साथ साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के साथ टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये. गठित टीम ने बेहतर कार्य करते हुए अलग- अलग जगह छापेमारी कर 17 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीएसपी हेडक्वार्रटर मंगल सिंह जामुदा, साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी उपस्थित थे.

Also Read: रांची रेलवे स्टेशन से 6 नाबालिग बच्चियां तस्करों के चंगुल से बची, राजधानी ट्रेन से दिल्ली ले जाने की थी तैयारी
इन साइबर क्रिमिनल की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपितों में रफाकत अंसारी, आफताब अंसारी, सुमित कुमार मंडल, बलभद्र कुमार यादव, लखन यादव, उत्तम यादव उपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, नीरज रमानी को सारठ थाना के सुखजोरा गांव से गिरफ्तार किया हैं. वहीं जेलर दास एवं रोहित दास को देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आशुतोष पांडेय, प्रकाश यादव, विकास यादव, धीरज दास, संजीत दास एवं उज्ज्वल दास को सारवां थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव से गिरफ्तार किया गया है.

कैसे करते हैं लोगों से ठगी

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर, केवाईसी अपडेट के नाम पर ग्राहकों को ओटीपी नंबर लेकर एवं आधार कार्ड का नंबर पूछकर फोनपे और पेटीएम में रिक्वेस्ट भेज कर ओटीपी प्राप्त कर एवं गूगल पर किसी भी बैंक के फर्जी कस्टमर केयर बन कर उसके एडवर्टाइजमेंट देकर आमलोगों से सहयोग के नाम पर ठगी करते हैं. इसके अलावा रिमोट एसएस एप्स इंस्टॉल करवा कर, गूगल पर मोबाइल नंबर का चौथा अक्षर सर्च कर अपने मन से 6 अक्षर जोड़ कर संगठन का कार्य करते हैं. पीएम जनधन योजना के नाम से पैसा भेजने के नाम पर खाता संख्या व ओटीपी ले कर भी ठगी को अंजाम देते हैं.

पुलिस ने किया बरामद

गिरफ्तार 17 साइबर क्रिमिनल के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, 2 दोपहिया वाहन समेत 82 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं.

Also Read: चांडिल के घटवाल जंगल से मिला 25 दिन पुराने हाथी बच्चे का शव, जांच के लिए रांची के फॉरेंसिक लैब भेजा गया सैंपल
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मी

इस छापेमारी दल में प्रेम प्रदीप कुमार, रूपेश कुमार, स्वरूप भंडारी, अवधेश बाड़ा, अघनु मुंडा, मनोज कुमार मुर्मू, संगीता रजवार, रेनू कुमारी, राजेश कुमार, हवलदार मंगल टुडू, प्रदीप कुमार मंडल, जय राम पंडित, प्रेम सागर पंडित, सोमलाल मुर्मू, इमानुएल मरांडी, श्यामापद सिंह, अशोक कुमार ठाकुर और रतन दुबे शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें