22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन के क्षेत्र में देवघर की ऊंची उड़ान

देवघर में सावन माह में सरकार की ओर राजकीय श्रावणी मेले में राज्य के सभी विभागों से सहयोग प्राप्त कर कांवरियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं.

हफीजुल अंसारी मंत्री

झारखंड सरकार

झारखंड बनने के बाद बाबानगरी समेत देवघर जिला पर्यटन के क्षेत्र में लंबी छलांग लगायी है. झारखंड में पर्यटन का चहुंमुखी विकास हो रहा है. इसमें देवघर जिले के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल भी शामिल हैं. इन स्थलों को आकर्षक बनाने व आधारभूत संरचना में बदलाव को लेकर सरकार काफी निवेश कर रही है. इससे आनेवाले सालों में देवघर जिला पर्यटन का बड़ा केंद्र बन जायेगा. बाबा बैद्यनाथ की नगरी में आनेवाले श्रद्धालु पूजा-अर्चना के बाद कुछ दिन देवघर में गुजारने को विवश होंगे.

देवघर में सावन माह में सरकार की ओर राजकीय श्रावणी मेले में राज्य के सभी विभागों से सहयोग प्राप्त कर कांवरियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. इसके साथ ही श्रावणी में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी सरकार की ओर किया जाता है. देवघर के हवाई मार्ग से जुड़ जाने के कारण सामान्य नागरिकों के साथ पर्यटकों के लिए यात्रा काफी सुविधाजनक हो गया है. देवघर के आस-पास के क्षेत्रो में भी पर्यटक स्थलों का विकास का कार्य किया जा रहा है. देवघर में राज्य सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के फलस्वरूप अगले 10 सालो में देवघर देश के प्रमुख पर्यटक स्थलो में शुमार होने के साथ-साथ महानगर के रूप में विकसित होने की दिशा में भी अग्रसर है.

पर्यटन नीति लागू होने के बाद देवघर को मिलेगा फायदा:

पर्यटन नीति 2022 लागू की गयी है जो पर्यटन के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. पीपीपी मोड पर पर्यटक स्थलों का विकास रिसोर्ट निर्माण होटल निर्माण सहित पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है. निवेशक को 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही पर्यटन स्थल पर शौचालय, सड़क, पेयजल, विश्राम हेतु शेड इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है. रांची के हुंडरू फॉल, दशम फॉल तथा जोन्हा फॉल में भी रोपवे का अधिष्ठापन कराये जाने की सरकार की योजना है. इसके साथ ही सरकार कई पर्यटक स्थलों पर स्काई वाक ( ग्लासब्रिज) का विकास करने पर भी विचार कर रही है.

झारखंड सरकार जल्द ही पर्यटकों के लिए पर्यटन सर्किट को जोड़ कर अत्याधुनिक बस सेवा प्रारंभ करने जा रही है. झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के सभी प्रमुख डैम पर बोट, नौकायान इत्यादि का संचालन इस क्षेत्र के अनुभवी एजेंसियों द्वारा कराये जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में रामगढ़ जिला के पतरातु तथा लातेहार जिला के नेतरहाट में बोटिंग / नौकायान का संचालन शुरू हो चुका है और उससे पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

पर्यटन के क्षेत्र में आधार भूत संरचनाओं के विकास पर भी काफी ध्यान दिया गया. इसके तहत् झारखंड राज्य के प्रमुख शहरों / पर्यटक स्थलों में सरकार के द्वारा होटल / गेस्ट हाऊस का निर्माण कराया गया है. वर्तमान सरकार के द्वारा खूँटी, धनबाद बोकारो तथा नेतरहाट (लातेहार) में भी होटल का निर्माण कराया जा रहा है.

सरकार द्वारा केंद्र सरकार के सहयोग से रांची जिला के ब्राम्बे में होटल प्रबंधन संस्थान (आइएचएम ब्राम्बे) का निर्माण कराया गया है, जिसका वर्तमान में सफलता पूर्वक संचालन कराया जा रहा है. झारखंड को पर्यटन के वैश्विक मंच पर लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पर्यटन विभाग बेहतरीन कार्य कर रहा है, इससे झारखंड में रोजगार के नये अवसर प्रारंभ हो रहे हैं और झारखंड वैश्विक नक्शे पर प्रतिबिम्बित हो चला है.

अध्यात्म व सैर-सपाटा साथ-साथ

पुनरुद्धार व सुविधा बढ़ाने पर हो रहे काम

सिकटिया एवं पुनासी बराज में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास

तपोवन में विभिन्न पर्यटकीय सुविधाओं का विकास.

त्रिकुट पहाड़ पर पार्किंग स्थल पर जमीन समतलीकरण, सॉकपीट निर्माण एवं तालाब का जीर्णोद्धार कार्य

पाथरौल बंदर चौक का सौंदर्यीकरण एवं लाइटिंग

त्रिकुटपहाड़ तक पहुंच पथ का जीर्णोद्धार

नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम में अवस्थित मार्केट कॉम्पलेक्स एवं शिल्प ग्राम के मुख्य द्वार का रंग रोगन

सार्वजनिक स्थलों- जलसार पार्क, साहेबपोखर व देवघर परिसदन में जिम का अधिष्ठापन

करौं प्रखंड अंतर्गत मां काली मंदिर पाथरौल का सौंदर्यीकरण , प्रकाश की व्यवस्था

त्रिकुट पहाड़ पर प्रकाश की व्यवस्था व बहुद्देशीय शेड का निर्माण

मधुपुर प्रखंड अंतर्गत बुढई पहाड़ मंदिर में प्रकाश व्यवस्था व सौंदर्यीकरण 

मारगोमुण्डा प्रखंड अंतर्गत टिको पहाड़ी का सौंदर्यीकरण व पीसीसी पथ निर्माण

मधुपुर प्रखंड अंतर्गत बकुलिया झरना के पास छतरीदार शेड का निर्माण

करौ प्रखंड अंतर्गत कर्णाश्वर मंदिर में तोरण द्वार का निर्माण .

देवघर प्रखंड स्थित जालवे पहाड़ का पर्यटकीय विकास.

करौ प्रखंड स्थित नायकधाम मंदिर का पर्यटकीय विकास

करौ प्रखंड स्थित कर्णेश्वर मंदिर का पर्यटकीय विकास

करौ प्रखंड स्थित पथरौल काली मंदिर का पर्यटकीय विकास

मधुपुर प्रखंड स्थित बकुलिया वाटर फॉल में शेड व शौचालय का निर्माण

बुद्धा पहाड़ पर विभिन्न पर्यटकीय विकास

मधुपुर प्रखंड अंतर्गत कजरा शिव मंदिर का पर्यटकीय विकास

इसके अतिरिक्त अन्य दार्शनिक स्थल यथा बुद्धा पहाड़, पनाह कोला मजार, लालगढ मजार, गोसुआ मंदिर, जामा शिव मंदिर, सारठ मजार, फागो मंदिर, बभनगामा दुबे मंदिर, लालगढ़ मजार के निकट तालाब घाट, कजरा शिव मंदिर, पिपरासोल दुबे मंदिर, नावाडीह-भेड़वा मजार, संघरा मजार, लखना मोहल्ला कर्बला, धर्मराज मंदिर के पर्यटकीय विकास की स्वीकृति राज्य सरकार से प्रदान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें